ग्राम पंचायत मांकरोडा में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल आयोजित

ग्राम पंचायत मांकरोडा में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल आयोजित

सिरोही, 09 जनवरी। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में गुरूवार को मांकरोडा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ।
रात्रि चौपाल को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने ग्रामवासियों से ग्राम में स्वच्छता रखने, जागरूक रहने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करते हुए क्षेत्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। उन्होंने बालिका को पढ़ाने व आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों यथा राजस्व, पुलिस, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, डिस्कॉम, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयों पर अपने परिवाद प्रस्तुत किए जिस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को परिवादियों को राहत पहुचाने एवं उनकी समस्या निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से जुडी योजनाओं के बारे में उनके लाभ तथा आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया एवं सभी पात्र को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
रात्रि चौपाल में  जिला कलेक्टर ने उपस्थित सभी को बाल विवाह मुक्त भारत के निर्माण की शपथ भी दिलवाई।
रात्रि चौपाल में अति. जिला कलेक्टर डॉ. राजेश गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, सीओ मुकेश चौधरी, बीडीओ मंछाराम, सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराडी, एसई डिस्कॉम हेमेन्द्र जिंदल, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजेन्द्र पुरोहित सहित अन्य अधिकारीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post