श्री भटियानी माताजी मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 23 से 25 जनवरी धूमधाम से मनाई जाएगी।



 श्री भटियानी माताजी मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 23 से 25 जनवरी धूमधाम से मनाई जाएगी।

 श्री भटियानी माताजी मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर विभिन्न कमेटियां बनाई गई। 

सिरोही (4 जनवरी 2026)  श्री भटियानी माताजी मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा आगामी 23 से 25 जनवरी को आयोजित होने जा रही है, जिसको धुमधाम से मनाने को लेकर रविवार को श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर माता स्वरूपा भारती की अध्यक्षता में सर्वजातिय बंधुओ एवं  विभिन्न संगठनों की उपास्थिति में आम बैठक आयोजित की गई। बैठक में पधारे सभी भक्तों का माजीसा धाम सिरोही के मठाधीश ने आभार जताया।

बैठक को संबोधित करते हुए ट्रस्टी रणछोड पुरोहित ने पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों व कमेटी की जानकारी दी। इस दौरान जयगोपाल पुरोहित ने सभी उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए इस भव्य प्राण प्रतिष्ठा में विराजमान मूर्तियों के बारे में बताया। वहीं सफल आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटियों को बनाने की बात सदन में रखी। इस दौरान शंकरलाल प्रजापत, जब्बरसिंह ने भी अपने विचार रखे। पुना से नरपतसिंह जोधा व विष्णु रावल भी मौजुद थे।

रोहित खत्री ने बताया कि तीन दिवसीय माजीसा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को धूमधाम से मनाने को लेकर विभिन्न कमेटियां बनाई गई। जिसमे साधु-संतो की व्यवस्था में छैलसिंह मामावली, राजेन्द्रसिंह व करणसिंह,  यज्ञशाला कमेटी में पं. मृत्युजय दवे, हितेंद्र ओझा, प्रशांत, जल व्यवस्था में जब्बर सिंह कालंद्री, भोजन व्यवस्था में रतनसिंह, वागाराम पटेल, लालसिंह राज‌पुरोहित, रमेशसिंह चौहान, सतनाम सिंह कुन्दी, अमराराम कुम्हार, कमलेश सैन, छगनजी छैन, शोभायात्रा में विक्रमसिंह सोलंकी, शंकरसिंह परिहार, सुरेश सगरवंशी, बलवंतसिंह, कार्यालय प्रभारी किशन सैन व वगताराम राठोड, पाण्डाल व भजन संध्या कमेटी मांगूसिंह, राकेश पुरोहित, नरेंद्र ओझा, मीडिया व्यवस्था जितेन्द्रसिंह बारड, रोहित खत्री, भरत कुमार व संजय वर्मा, प्रसार प्रचार के लिए गिरिश देवडा व सूरजीत सिंह, प्रशासनिक व्यवस्था जब्बर सिंह चौहान, शंकर सिंह परिहार को नियुक्त किया गया। इस दौरान विभिन्न समाज के सैकडों भक्त उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post