पुराना भवन स्कूल परिसर में शुरू होगा केंद्रीय विद्यालय
अप्रैल से संचालन, सांसद लुंबाराम चौधरी ने केंद्रीय टीम को कराया निरीक्षण
सिरोही। शहर के पैलेस रोड स्थित पुराना भवन स्कूल परिसर में केंद्रीय विद्यालय का संचालन किया जाएगा। नया विद्यालय भवन बनने तक केंद्रीय विद्यालय अस्थायी रूप से पुराना भवन स्कूल के 10 कमरों में संचालित होगा। इसी वर्ष अप्रैल माह से विद्यालय शुरू करने की तैयारी है।
व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए भारत सरकार की ओर से गठित जालोर केंद्रीय विद्यालय की दो सदस्यीय टीम सोमवार को सिरोही पहुंची। टीम ने सिरोही-जालोर सांसद लुंबाराम चौधरी से मुलाकात कर व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की। इसके बाद सांसद स्वयं टीम के साथ पुराना भवन स्कूल परिसर पहुंचे और मौके पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कराया।
सांसद चौधरी ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के लिए चयनित कमरों में पहले ही मरम्मत व रंग-रोगन का कार्य करवाया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान केंद्रीय टीम ने साफ-सफाई, पेड़ों की छंटाई, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, आवागमन, पर्याप्त पार्किंग, बारिश के पानी की निकासी के लिए इंटरलॉकिंग, सुरक्षा के लिए तारबंदी तथा केंद्रीय विद्यालय के लिए अलग प्रवेश द्वार सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं मार्च माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सांसद लुंबाराम चौधरी ने केंद्रीय टीम को आश्वस्त किया कि मार्च से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी, ताकि अप्रैल में केंद्रीय विद्यालय का संचालन शुरू किया जा सके।
व्यवस्थाओं को समयबद्ध पूरा कराने के लिए सांसद ने समसा, नगर परिषद, जलदाय विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
केंद्रीय टीम में जालोर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य गोपाल मीणा व उपाचार्य बाबूलाल मीणा शामिल थे। इस दौरान समसा एडीपीसी कांतिलाल आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र नानीवाल, महात्मा गांधी विद्यालय पुराना भवन के प्रधानाचार्य जगदीश सिंह आढ़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।