मानपुर हवाई पट्टी को एयरपोर्ट बनाने की मांग लोकसभा में गूंजी , सांसद लुंबाराम चौधरी ने सरकार से शीघ्र कार्रवाई की अपील की

मानपुर हवाई पट्टी को एयरपोर्ट बनाने की मांग लोकसभा में गूंजी
सांसद लुम्बाराम चौधरी ने सरकार से शीघ्र कार्रवाई की अपील की

दिल्ली/सिरोही, 5 दिसम्बर।
जालौर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी ने बुधवार को लोकसभा में सिरोही जिले की मानपुर हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि आबू रोड क्षेत्र औद्योगिक, धार्मिक और पर्यटन के लिहाज़ से देशभर में महत्वपूर्ण स्थान रखता है, ऐसे में यहां एयर कनेक्टिविटी उपलब्ध होना समय की मांग है।

सांसद चौधरी ने सदन को बताया कि आबू रोड राजस्थान का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है, जहां से बड़े पैमाने पर उत्पाद विदेशों को निर्यात किए जाते हैं। इसके साथ ही पास ही स्थित माउंट आबू, गुजरात का प्रसिद्ध अंबाजी धाम, विश्वप्रसिद्ध दिलवाड़ा जैन मंदिर होने के कारण सालभर देश-विदेश से लाखों पर्यटक और तीर्थयात्री यहां पहुंचते हैं। मगर वर्तमान में उन्हें बस या ट्रेन के जरिए लंबा सफर तय करना पड़ता है, जिससे उनका कीमती समय व्यर्थ जाता है।

उन्होंने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से मानपुर हवाई पट्टी को एयरपोर्ट का स्वरूप देने के लिए करीब 100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। आवश्यक भूमि भी उपलब्ध है, साथ ही स्थानीय उद्योगपतियों, ब्रह्मकुमारी संस्थान और माउंट आबू के व्यवसायियों की ओर से लंबे समय से हवाई सुविधा शुरू करने की मांग उठाई जा रही है।

सांसद चौधरी ने कहा कि एयरपोर्ट बनने से पर्यटन, उद्योग और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी, रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे और तीर्थयात्रियों व उद्यमियों को तेज़ और सुविधाजनक यात्रा विकल्प उपलब्ध होंगे।

अंत में उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि मानपुर हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में विकसित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई शीघ्र शुरू की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post