5000 हनुमान चालीसा केंद्र लक्ष्य की ओर अग्रसर, नवा खेड़ा में हुआ भव्य आयोजन — राष्ट्रीय बजरंग दलनवा खेड़ा (सिरोही)।

5000 हनुमान चालीसा केंद्र लक्ष्य की ओर अग्रसर, नवा खेड़ा में हुआ भव्य आयोजन — राष्ट्रीय बजरंग दल
नवा खेड़ा (सिरोही)।


अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा सिरोही जिले में वर्ष भर में 5000 हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित करने के संकल्प को साकार करने की दिशा में अभियान तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में मंगलवार रात्रि को नवा खेड़ा में भव्य हनुमान चालीसा केंद्र का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान हनुमान की आरती एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुआ। इस दौरान पूरा वातावरण “जय श्रीराम” और “बजरंगबली की जय” के जयघोष से भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह व श्रद्धा के साथ सामूहिक पाठ में भाग लिया।

हनुमान चालीसा केंद्र से ही हिंदू समाज में आएगी एकता — कुलदीप प्रजापति

राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष कुलदीप प्रजापति ने अपने संबोधन में कहा कि हनुमान चालीसा केंद्र केवल धार्मिक पाठ का स्थल नहीं, बल्कि हिंदू समाज को एक सूत्र में बांधने का सशक्त माध्यम हैं।

उन्होंने कहा, “जब समाज नियमित रूप से एकत्र होकर धर्म, संस्कार और राष्ट्रभाव से जुड़ेगा, तभी एक सशक्त और संगठित राष्ट्र का निर्माण होगा। सिरोही जिले में यह अभियान तेज़ी से लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है और शीघ्र ही 5000 हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित करने का संकल्प पूर्ण होगा।”


अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के नगर महामंत्री हिम्मत पुरोहित ने कहा कि हनुमान चालीसा का नियमित पाठ व्यक्ति के जीवन में संस्कार, आत्मबल और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस अभियान से जुड़कर इसे जन-आंदोलन का रूप दें।
वहीं नगर अध्यक्ष चुनिलाल प्रजापत ने कहा कि हनुमान चालीसा केंद्र जैसे आयोजन समाज में आपसी भाईचारे, धार्मिक चेतना और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं। इससे गांव-गांव और मोहल्ले-मोहल्ले में धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रीय महिला परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नियमित रूप से हनुमान चालीसा पाठ करने तथा अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ने का सामूहिक संकल्प लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post