नाथद्वारा सीमेंट वर्क्स की पहल से साबेला में महिलाओं की आत्मनिर्भरता की नई उड़ान

🌾 नाथद्वारा सीमेंट वर्क्स की पहल से साबेला में महिलाओं की आत्मनिर्भरता की नई उड़ान

सिरोही। ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण की दिशा में अल्ट्राटेक नाथद्वारा सीमेंट वर्क्स ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए ग्राम साबेला में स्वयं सहायता समूह (SHG) गठन कार्यक्रम आयोजित किया। यूनिट हेड सी. पी. एस. चौहान के मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम में गांव की महिलाओं ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

CSR टीम ने महिलाओं को SHG की महत्ता, गठन प्रक्रिया और इससे होने वाले आर्थिक व सामाजिक लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। टीम ने बताया कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाएँ नियमित छोटी बचत करके सामूहिक रूप से व्यवसाय शुरू कर सकती हैं, जिससे परिवार की आय में वृद्धि होगी और महिलाएँ आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी।

बैठक के दौरान महिलाओं ने सर्वसम्मति से अपने समूह का नाम ‘जय भैरवनाथ ग्रुप’ रखा। साथ ही सौंफ़ और सब्जियों के सामूहिक उत्पादन की योजना पर भी सहमति बनी। यह पहल विशेष रूप से क्षेत्र की आदिवासी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और उन्हें सामाजिक निर्णय-निर्माण में भी अधिक भागीदारी देगी।

कार्यक्रम में कुल 18 महिलाओं ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। पूरे आयोजन के दौरान महिलाओं का उत्साह देखने लायक था। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण विकास के लिए एक मजबूत कदम बताया।

यह प्रयास न सिर्फ महिलाओं को आर्थिक मजबूती देगा, बल्कि गांव में सामूहिक उद्यमिता की नई कहानी भी लिखेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post