राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, आबूरोड़ (द्वितीय) के रणाराम का जुड़ो-कराटे में राष्ट्रीय स्तर पर चयन

रणाराम का जुड़ो-कराटे में राष्ट्रीय स्तर पर चयन

सिरोही, 08 दिसम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, आबूरोड़ (द्वितीय) के छात्रावास के रणाराम पुत्र सोमाराम निवासी ग्राम- डेयरी, आबूरोड, जिला-सिरोही कक्षा-11 रा.उ.मा.विद्यालय सांतपुर, आबूरोड ने उदयपुर में 07 दिसम्बर को आयोजित 9वीं राजस्थान स्टेट कराटे चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त किया तथा रणाराम का राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया है।

 उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजेन्द्र पुरोहित ने रणाराम को बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रर्दशन की शुभकामनाएँ प्रेषित की।
छात्रावास में माल्यार्पण कर खिलाड़ी का बहुमान किया गया। इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक तरूण मालवी, चौकीदार रमेश चन्द्र व दिनेश कुमार सहित समस्त छात्रावास के विद्यार्थिगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post