सांसद चौधरी ने सिरोही रामझरोखा मंदिर की भूमि के पट्टे आवंटन को लेकर कलेक्टर को लिखा पत्र।

सांसद चौधरी ने सिरोही रामझरोखा मंदिर की भूमि के पट्टे आवंटन को लेकर कलेक्टर को लिखा पत्र।


सिरोही,8 दिसंबर। जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने सिरोही के रामझरोखा मंदिर की भूमि पट्टे आवंटन को लेकर जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी को पत्र लिखा।


पत्र में चौधरी ने बताया कि अधोहस्ताक्षरकर्ता को विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाषित खबरों (संलग्न) के माध्यम से ज्ञात हुआ कि जिला मुख्यालय सिरोही पर स्थित "रामझरोखा मंदिर" की भूमि पर नगरपरिषद, सिरोही द्वारा निजी व्यक्त्तियों को अवैद्य प‌ट्टे जारी कर दिये गये हैं। प्रकाषित खबर में यह भी उल्लेखित किया गया है कि पट्टा जारी करने की पत्रावलियों में नगरपरिषद, सिरोही द्वारा अनियमितता करते हुए मंदिर की बेषकिमती भूमि को निजी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से हथियाने का प्रयास किया गया हैं।


चौधरी ने बताया कि उक्त प्रकरण में लेख है कि यदि नगरपरिषद, सिरोही द्वारा अवैध रुप से पट्टे जारी किये गये है तो उनको तुरन्त प्रभाव से निरस्त करते हुये अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जावें।

Post a Comment

Previous Post Next Post