राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने परग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन होगा

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर
ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन होगा     

 
सिरोही, 15 दिसम्बर।  राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन 16 से 24 दिसम्बर तक किया जाएगा।


जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने बताया कि 16 दिसम्बर को सिरोही तहसील के कृष्णगंज, शिवगंज तहसील के कैलाशनगर, पिंडवाडा के वीरवाडा, आबूरोड के आबूरोड, रेवदर के अनादरा में, 17 दिसम्बर को सिरोही के रामपुरा, शिवगंज के शिवगंज, पिंडवाडा के झाडोली, रेवदर के सिरोडी, 18 दिसम्बर को सिरोही के जावाल व पाडीव, पिंडवाडा के अजारी व कोजरा, देलदर के आबूपर्वत, रेवदर के मंडार व मगरीवाडा में, 19 दिसम्बर को सिरोही के बरलूट, शिवगंज के उथमण, पिंडवाडा के नितौडा, आबूरोड के मूंगथला, रेवदर के दत्ताणी व दांतराई, 20 दिसम्बर को सिरोही के कालन्द्री, शिवगंज के पालडी एम, पिंडवाडा के भावरी, देलदर के किवरली, रेवदर के रेवदर, 22 दिसम्बर को सिरोही के तंवरी, शिवगंज के मांडानी, पिंडवाडा के वाटेरा, आबूरोड के गिरवर, रेवदर के सोरडा, 23 दिसम्बर को मेरमांडवाडा, शिवगंज के जोगापुरा, पिंडवाडा के रोहिडा, देलदर के निचलागढ, 24 दिसम्बर को शिवगंज के पोसालिया में, पिंडवाडा के पिंडवाडा में, आबूरोड के सांतपुर में तथा रेवदर के नागाणी में शिविर आयेजित होंगे। 

जिला कलेक्टर ने बताया कि शिविर में किए जाने वाले कार्यों के लिए राजस्व विभाग एवं शिविरों में शामिल विभागों द्वारा अग्रिम दल गठित करते हुए प्रारम्भिक तैयारी की जाएगी एवं मुख्य शिविर दिवस को शिविर में सम्मिलित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित होकर कार्यों का निष्पादन करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post