राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों के प्रचार प्रसार के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुचेंगे विकास रथ, विभिन्न ग्रामों में आयोजित होगा प्रचार प्रसार का कार्यक्रम
सिरोही, 15 दिसम्बर। बढता राजस्थान हमारा राजस्थान की संकल्पना के साथ जिले में विधानसभावार राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे विकास रथ 16 दिसम्बर मंगलवार को रेवदर विधानसभा के ग्राम सियावा, आबूरोड व अनादरा में, सिरोही विधानसभा के ग्राम कृष्णगंज, वेलांगरी, सिन्दरथ, खाम्बल व डोडुआ में, पिंडवाडा-आबूरोड विधानसभा के ग्राम नांदिया, लोटाणा, आपरीखेडा, वासा एवं वीरवाडा में पहुचेंगे। ये जानकारी जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने दी।