राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण, बारां में उपलब्धियों का किया गया भव्य प्रस्तुतीकरण
राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण, बारां में उपलब्धियों का किया गया भव्य प्रस्तुतीकरण
बारां।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के सफलतापूर्वक 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने बारां में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर राज्य सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को जन-जन के समक्ष रखा।
इस अवसर पर सरकार की योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से जिले की प्रत्येक विधानसभा के लिए प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वहीं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जनजागरूकता बढ़ाने के लिए बाइक रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रभारी मंत्री श्री देवासी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने सुशासन, विकास और जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिनका सीधा लाभ आमजन तक पहुंच रहा है।
कार्यक्रम में बारां विधायक श्री राधेश्याम बैरवा, किशनगंज विधायक श्री ललित मीणा, बारां भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नरेश सिकरवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समूचा आयोजन उत्साह, जनसमर्थन और सकारात्मक माहौल के बीच संपन्न हुआ।