राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजे जाएंगे देवासी , दिव्यांगजनो हितों के हितार्थ किए गए उत्कृष्ठ कार्यो पर जयपुर मे होगा सम्मान

राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजे जाएंगे देवासी
दिव्यांगजनो हितों के हितार्थ किए गए उत्कृष्ठ कार्यो पर जयपुर मे होगा सम्मान

सिरोही 2 दिसम्बर। निदेशालय विशेष योग्यजन की ओर से बुधवार को राजधानी जयपुर मे अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सम्मान समारोह मे सिरोही,पाली मे कई वर्षो से  दिव्यांगजनों के अधिकार, सुविधा और सम्मान के लिए लगातार संघर्ष करने वाले प्रतिभा का सम्मान किया जाएगा। 


      जानकारी के अनुसार निदेशालय विशेष योग्यजन की ओर से बुधवार को राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान ओ.टी.एस के भगवत सिंह मेहता सभागार हरिश चन्द्र माथुर मे मुख्यमंत्री  के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित होने वाले मुख्य समारोह मे  सिरोहो के दिव्यांगजन हितार्थ क्षैत्र मे सदैव अग्रणी रहने वाले झालाराम देवासी जोयला अध्यक्ष दिव्यांग सेवा संस्थान सिरोही को आज राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

 विकलांगता के बावजूद देवासी ने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने वर्षों तक संघर्ष करके दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने, उनकी समस्याओं को सामने रखने और समाज में उनके लिए सम्मानजनक स्थान बनाने का उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने पाली जिला मुख्यालय पर समाज के सहयोग से 5 करोड़ की लागत से दिव्यांग सेवा भवन का निर्माण करवाया  जहां पर सैकड़ो मंदबुद्धि अनाथ, निराश्रित,लावारिस दिव्यांग जनों को पुनर्वासित करके मुख्य धारा से जोड़ा है ।



Post a Comment

Previous Post Next Post