भैंस चोरी का पर्दाफाश: सिरोही पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार
सिरोही। जिले में लगातार हो रही मवेशी चोरी की वारदातों पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए सिरोही पुलिस ने भैंस चोरी के एक मामले का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारे लाल शिवरान के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
क्या है मामला?
2 नवम्बर की रात मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर पुलिस थाना पिंडवाड़ा क्षेत्र में एक बाड़े से तीन भैंस चोरी होने की बात सामने आई थी। पीड़ित किसान ने बताया था कि सुबह जब वह बाड़े पर पहुंचा तो छत की टीन उखड़ी हुई थी और भैंस गायब थे। चोरी हुई भैंसों की कीमत करीब ₹1,60,000 आंकी गई।
कैसे पकड़ में आए आरोपी?
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी द्वारा विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की पहचान की। लगातार पीछा करते हुए पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।