जालोर–सिरोही लोकसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात: पीएम ग्राम सड़क योजना में ₹301 करोड़ स्वीकृत

जालोर–सिरोही लोकसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात: पीएम ग्राम सड़क योजना में ₹301 करोड़ स्वीकृत


जालोर/सिरोही, 28 दिसंबर।
जालोर–सिरोही लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण विकास को नई गति मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत क्षेत्र में संपर्क सड़कों के निर्माण के लिए कुल 301 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। इससे अब सैकड़ों ग्रामीण बस्तियों को पक्की और हर मौसम में चलने योग्य सड़कों की सुविधा मिल सकेगी।
सांसद लुंबाराम चौधरी ने इस उपलब्धि को क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम है।
योजना के तहत कुल 177 सड़क मार्ग स्वीकृत किए गए हैं।
जालोर जिले में 117 सड़कें, कुल लंबाई 284 किमी, बजट ₹171.27 करोड़
सिरोही जिले में 60 सड़कें, कुल लंबाई 146.60 किमी, बजट ₹129.73 करोड़
पीएमजीएसवाई का उद्देश्य 250 से अधिक आबादी वाली असंबद्ध ग्रामीण बस्तियों को स्कूल, अस्पताल, बाजार जैसी मुख्य सुविधाओं से जोड़ना है। सांसद चौधरी की अनुशंसा पर भेजे गए प्रस्तावों को मंजूरी देकर केंद्र सरकार ने क्षेत्र की ग्रामीण जनता को बड़ी सौगात दी है। इस योजना से ग्रामीण संपर्कता मजबूत होगी और विकास को नया आयाम मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post