गोयली गांव में हनुमान चालीसा केंद्र बना आस्था का केंद्र, हर शनिवार 250 से अधिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता
गोयली | सिरोही
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम गोयली में संचालित हनुमान चालीसा केंद्र श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक चेतना का प्रमुख केंद्र बनकर उभर रहा है। प्रत्येक शनिवार को यहां सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाता है, जिसमें करीब 250 से अधिक श्रद्धालु एवं कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष गणपत सिंह देवल ने बताया कि इस केंद्र से गांव के युवाओं, बच्चों एवं बच्चियों को सनातन संस्कारों से जोड़ने का सतत प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति का संरक्षण, युवाओं में नैतिक मूल्यों का विकास तथा समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है।
इस अवसर पर तहसील मंत्री कमलेश माली ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों एवं हत्याओं की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि वहां निर्दोष हिंदुओं पर हो रहा उत्पीड़न मानवता के विरुद्ध गंभीर अपराध है, जिस पर विश्व समुदाय एवं भारत सरकार को ठोस और प्रभावी कदम उठाने चाहिए। उन्होंने हिंदू समाज से एकजुट होकर इन अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया।
केंद्र प्रभारी नैना राम सुथार ने जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में हनुमान चालीसा केंद्र के माध्यम से धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों का विस्तार किया जाएगा, जिससे ग्राम गोयली सनातन परंपराओं का सशक्त और प्रेरणादायी उदाहरण बन सके।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कुलदीप प्रजापति, तहसील मंत्री कमलेश माली, नगर अध्यक्ष गणपत सिंह देवल, केंद्र प्रभारी नैना राम सुथार सहित गोपाल सेन, जितेंद्र प्रजापत, प्रदीप प्रजापत, नरेश देवासी, भार्गव प्रजापत, मनीष सेन, कृष्ण सेन, विक्रम टेलर, सुरेश देवासी, रूपेश देवासी, गोपाल देवासी, गोविंद देवासी, वासु रावल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।