सिरोही में बड़ी चोरी का पर्दाफाश, 18 किलो चांदी व 260 ग्राम सोना बरामद
सिरोही। सदर बाजार स्थित एक ज्वैलर्स शॉप में हुई बड़ी चोरी का कोतवाली पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 18 किलो चांदी और 260 ग्राम सोना चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 15 दिसंबर की सर्द रात अज्ञात बदमाशों ने ज्वैलर्स शॉप का शटर तोड़कर लाखों रुपये के सोने-चांदी पर हाथ साफ किया था। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 7 विशेष टीमों का गठन किया गया। लगातार चार दिन तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान सिरोही से लेकर आबूरोड तक सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस गुजरात के चार आरोपियों तक पहुंची, जिनमें सरदार तूफान सिंह, लखन सिंह, माया सिंह और सतपाल सिंह शामिल हैं। वारदात में प्रयुक्त तीन चोरी के वाहन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी शातिर अपराधी हैं और इनके खिलाफ राजस्थान व गुजरात में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।