ब्राह्मण समाज की भव्य विचार संगोष्ठी सम्पन्न, कल होगा सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार
ब्रह्मवर्चस एवं संस्कृति संवर्धन महाअभियान के तहत ब्राह्मण समाज की भव्य विचार संगोष्ठी गोमतीवाल छात्रावास, गोयली रोड सिरोही में सम्पन्न हुई। समाज के प्रबुद्ध महानुभावों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत संयोजक पंडित कृष्णकुमार दवे, शिवगंज द्वारा गणेश वंदना एवं श्री शारदा विद्या पीठ परिचय के साथ की गई।
कार्यक्रम में गणपतलाल ओझा (जावाल), खुशवंत त्रिवेदी, अरुण ओझा, हिम्मतजी धनेरा, तरुण त्रिवेदी, महेंद्र दवे, डॉ. नरेंद्र ओझा व हनुमान शर्मा ने समाज के समग्र विकास, संस्कार संरक्षण तथा सामाजिक समरसता पर अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। समिति के मनीष त्रिवेदी ने सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की।
विचार गोष्ठी के बाद कार्यकर्ताओं की बैठक में आगामी सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार को भव्य रूप में आयोजित करने की तैयारी अंतिम रूप से तय की गई। यह आयोजन मार्गशीर्ष शुक्ल 03, रविवार, 23 नवंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए बटुको हेतु निर्देश भी जारी किए गए।
अंत में समाज को अग्रिम शुभकामनाएँ देते हुए सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में माधवदत्त दवे, जेमिस व्यास, धर्मेंद्र पुरोहित, योगेश दवे, मोहन बोहरा, महेश त्रिवेदी, कमलेश ओझा, नकुल ओझा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।