सांसद चौधरी ने भोरडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, कर्मचारियों की लापरवाही पर जताई नाराजगी
भोरडा (जालोर)
जालोर संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर आए सांसद चौधरी ने सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोरडा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ उपस्थित मिला, जिनसे अस्पताल की व्यवस्थाओं, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, सैंपल टेस्टिंग लैब, वार्ड आदि की जानकारी ली गई और संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका की जांच में सामने आया कि कुछ कर्मचारियों के हस्ताक्षर दो दिनों से लंबित थे। इस लापरवाही पर सांसद चौधरी ने मौके पर ही सीएमएचओ जालोर से दूरभाष पर वार्ता कर कर्मचारियों की अनुशासनहीनता की जानकारी दी और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
सांसद ने सीएमएचओ को यह भी निर्देशित किया कि वे स्वयं फील्ड में जाकर अस्पतालों की नियमित जांच करें ताकि सरकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ आमजन तक पहुंच सके और मरीजों को उत्तम चिकित्सा सेवाएं प्राप्त हो सकें।
निरीक्षण के दौरान भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिनेशजी, नारायणजी और चिकित्सा प्रभारी भी उपस्थित रहे।