नया सानवाड़ा में जल स्वावलंबन की दिशा में अहम कदम, ग्राम सभा में पारित हुए प्रस्ताव

नया सानवाड़ा में जल स्वावलंबन की दिशा में अहम कदम, ग्राम सभा में पारित हुए प्रस्ताव

नया सानवाड़ा।
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.2 के तहत ग्राम पंचायत नया सानवाड़ा में सोमवार को आयोजित ग्राम सभा में विभिन्न परियोजनाओं की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) का अनुमोदन किया गया। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर हुई इस बैठक की अध्यक्षता प्रशासक अलका रावल ने की, जबकि ग्राम विकास अधिकारी नैनाराम लोहार ने अभियान के उद्देश्यों और प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी दी।

वीडीओ लोहार ने बताया कि राज्य सरकार की इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को जल संकट से निजात दिलाते हुए आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने बताया कि जल संरक्षण के लिए ‘बहते पानी को रोकना, रुके पानी को जमीन में समाहित करना’ जैसे सिद्धांतों पर आधारित संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। इसके अंतर्गत ट्रेंच खुदाई, नाड़ी निर्माण, एनिकट, मेसेशटी चैकडैम जैसी परियोजनाएं लागू की जाएंगी।

बैठक में नया सानवाड़ा, वीरोली, जूना सानवाड़ा और खड़ी गेगरवा गांवों के लिए प्रस्तावित परियोजनाओं की डीपीआर का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।

ग्राम सभा में वार्ड पंच लीला मेघवाल, पटवारी मनीषा देवड़ा, जलदाय विभाग से चेतना सिंह राव, कृषि विभाग से श्यामा बिहारी, वन विभाग से सवाई सिंह, रिडमल सिंह और जगदीश प्रसाद सहित कई विभागीय अधिकारी व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र से एएनएम सौम्या टी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गोदावरी रावल, ललिता ममता सहित ग्रामीणों में मनोहर सिंह राणावत, अमृत हिरागर, उनदारा समेत कई लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने अभियान को लेकर उत्साह जताया और इसे जल संकट से निजात की दिशा में मील का पत्थर बताया।


Post a Comment

Previous Post Next Post