शायराना अंदाज में दिखीं वसुंधरा राजे, बोलीं— "किसी के पांव से कांटा निकाल कर तो देखो..."

शायराना अंदाज में दिखीं वसुंधरा राजे, बोलीं— "किसी के पांव से कांटा निकाल कर तो देखो..."


रेवदर (सिरोही)।

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे शुक्रवार को सिरोही जिले के रेवदर में आयोजित आंजनी माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शायराना अंदाज में नजर आईं।

 मंच से संबोधित करते हुए राजे ने एक भावुक शेर पढ़ा—

"गमों की आंच पर आंसू उबालकर देखो,
बनेंगे रंग किसी पर भी डाल कर देखो,
तुम्हारे दिल की चुभन जरूर कम होगी,
किसी के पांव से कांटा निकाल कर तो देखो।"

राजे के इस संवेदनशील अंदाज ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने उन्हें प्रतीक स्वरूप तलवार भेंट की।

जनता का साथ मेरी ढाल रहा
19 मिनट के भाषण में राजे ने अपने राजनीतिक जीवन के 25 वर्षों की यात्रा को याद करते हुए कहा, "राजनीति में बहुत से उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन सिरोही और राजस्थान की जनता का साथ हमेशा मेरी ढाल बनकर मेरे साथ खड़ा रहा है।"

महिलाओं को सशक्त बनाने का आह्वान
महिलाओं पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना समय की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा, "बालिकाओं को अपने पैरों पर खड़ा करना है और उन्हें यह सिखाना है कि अपनों का साथ ही असली पूंजी होता है।"

धर्म, संस्कृति और मानवता की बात
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की महत्ता बताते हुए उन्होंने कहा, "यह न केवल हमारी संस्कृति का हिस्सा है, बल्कि हिंदू धर्म का एक जीवंत प्रयोग है। धर्म केवल परंपरा नहीं, बल्कि मानवता को जोड़ने वाली वह डोर है जो देश को गौरवशाली भविष्य की ओर ले जाती है।"

संस्कृति से जुड़ाव और पहचान की बात
राजे ने आंजनी माता मंदिर के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि इसका सीधा संबंध माउंट आबू स्थित अर्बुदा देवी मंदिर से है, जहाँ उनके गुरु महाराज ने वर्षों तक तप किया। उन्होंने कहा, "समय के साथ चलना जरूरी है, लेकिन अपनी संस्कृति और परंपरा को सहेज कर रखना उससे भी ज्यादा आवश्यक है।"

सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं की उपस्थिति पर उन्होंने सराहना की और कहा कि "शहरों से आईं इन महिलाओं की वेशभूषा आज भी गाँव की संस्कृति से जुड़ी हुई है, जो हमारी असली पहचान है।"


Post a Comment

Previous Post Next Post