केन्द्रिय विद्यालय इसी सत्र से चालू करने को लेकर सांसद चौधरी मिले मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से

केन्द्रिय विद्यालय इसी सत्र से चालू करने को लेकर सांसद चौधरी मिले मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से

सिरोही,25 अप्रैल।

जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने सिरोही में इसी सत्र से केंद्रीय विद्यालय चालू करने को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र सौंपा।

पत्र में सांसद चौधरी ने बताया कि सिरोही जिला मुख्यालय केन्द्र पर स्थित महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय पुराना भवन, सिरोही में केन्द्रीय विधालय की स्थापना हेतु उपायुक्त, केन्द्रीय विधालय संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर द्वारा गठित समिति द्वारा उक्त विधालय के संचालन हेतु अस्थाई भवन को केन्द्रीय विधालय संगठन के वर्तमान नियमों व शर्तों अनुरूप निरीक्षण करते हुए चयनित किया गया है।
चयनोपरान्त जिला कलक्टर, सिरोही ने उनके पत्रांकः सामान्य /2025/253 दिनांक 10.03.2025 के द्वारा उक्त विधालय के भवन में केन्द्रीय विधालय के संचालन हेतु आयुक्त, केन्द्रीय विधालय संगठन, जयपुर को अभिशंसा प्रेषित की गई हैं।

 सिरोही जिला मुख्यालय केन्द्र पर स्थित महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय पुराना भवन, सिरोही के भवन में नवीन केन्द्रीय विद्यालय शिक्षा सत्र 2025-26 से प्रारम्भ किया जाकर सिरोही की जनता को इसका लाभ मिले।

Post a Comment

Previous Post Next Post