सिरोही को केंद्रीय विद्यालय की सौगात, सांसद चौधरी के प्रयासों से खुलने का मार्ग प्रशस्त
सिरोही, 19 मार्च। सिरोही जिले के छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जालौर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी के निरंतर प्रयासों का सुखद परिणाम सामने आया है। जल्द ही सिरोही में केंद्रीय विद्यालय (KV) की स्थापना होने जा रही है। बुधवार को केंद्र सरकार की एक टीम ने सिरोही पहुंचकर विद्यालय भवन एवं प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया।
अगर सबकुछ योजना के अनुरूप रहा, तो जुलाई 2025 से केंद्रीय विद्यालय में पहली से पाँचवीं तक की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इसके साथ ही विद्यालय के लिए नवीन भवन, शिक्षकों के आवास, खेल मैदान और अन्य आवश्यक सुविधाओं की संभावनाओं का भी आकलन किया गया।
गौरतलब है कि सांसद लुंबाराम चौधरी बीते छह महीनों से सिरोही में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर सक्रिय प्रयास कर रहे थे। अब उनके परिश्रम का प्रतिफल जिले के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के रूप में मिलेगा। यह विद्यालय न केवल स्थानीय छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करेगा, बल्कि क्षेत्र में शैक्षिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
इस अवसर पर एडीएम दिनेश सहाय छापोला, एसडीएम हरि सिंह देवल, तहसीलदार जगदीश कुमार, केंद्रीय विद्यालय संगठन के डिप्टी कमिश्नर डॉ. अनुराग यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष चिराग रावल, नगर मंत्री राजेंद्र सिंह चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी मृदुला व्यास, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारी दिलीप कोरी, रमसा व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सिरोही में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से न केवल जिले के बच्चों को बेहतरीन शैक्षणिक सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि यह क्षेत्र के समग्र विकास में भी सहायक सिद्ध होगा।