सिरोही जिले में 348350 गोवंश एवं भैंसवंशीय पशुओं का होगा निःशुल्क टीकाकरण

सिरोही जिले में 348350 गोवंश एवं भैंसवंशीय पशुओं का होगा निःशुल्क टीकाकरण

खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण अभियान का पांचवां चरण शुरू

सिरोही, 19 मार्च 2025 – जिले में पशुधन की सुरक्षा और संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम (FMDCP) के तहत खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण अभियान का पांचवां चरण शुरू किया गया है। इस महत्त्वपूर्ण अभियान की शुरुआत 18 मार्च 2025 से हो चुकी है और इसे 17 मई 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान जिले के 348400 गोवंश और भैंसवंशीय पशुओं में से 348350 पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा।

पशुपालकों के द्वार तक पहुंचेगा टीकाकरण अभियान

इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले की पशुचिकित्सा संस्थाओं के अधिकारी, पशु चिकित्सा सहायक एवं पशुधन सहायकों को टीकाकरण कार्य सौंपा गया है। साथ ही, प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, जो ग्रामवार और दिनांकवार कार्यक्रम के अनुसार यह सुनिश्चित करेंगे कि हर पशुपालक के द्वार तक टीकाकरण की सुविधा पहुंचे और कोई भी गांव इस अभियान से वंचित न रहे।

डिजिटल पंजीकरण भी अनिवार्य

टीकाकरण अभियान को पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए पशुओं का "भारत पशुधन एप" पर डिजिटल पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। संबंधित कार्मिकों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे टीकाकरण के बाद सभी जानकारियों का एप पर इंद्राज करें, ताकि पशुपालकों को भविष्य में भी इस तरह की सुविधाएं सुगमता से मिलती रहें।

पशुपालकों से सहयोग की अपील

संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, सिरोही ने समस्त पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने गोवंश और भैंसवंशीय पशुओं को इस अभियान में अवश्य शामिल करें। यह टीका पशुओं को घातक खुरपका-मुंहपका (FMD) रोग से बचाने और उनके स्वास्थ्य एवं दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने में मदद करेगा।

टीकाकरण कराएं, पशुधन बचाएं!

यह टीकाकरण पूरी तरह निःशुल्क है। पशुपालक निकटतम पशु चिकित्सा संस्थान से संपर्क कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। समय पर टीकाकरण कराकर अपने पशुओं को स्वस्थ और सुरक्षित रखें!

Post a Comment

Previous Post Next Post