सांसद लुंबाराम चौधरी ने लोकसभा में जालोर-सिरोही क्षेत्र के लिए स्पेशल ट्रेनों की मांग रखी
नई दिल्ली, 10 मार्च। जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में अपने क्षेत्र की रेल सुविधाओं में विस्तार की मांग उठाई। उन्होंने गर्मी की छुट्टियों के दौरान दक्षिण भारत के विभिन्न शहरों से जालोर के लिए समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अपील की।
प्रवासी राजस्थानियों के लिए विशेष ट्रेन की मांग
सांसद चौधरी ने बताया कि जालोर के लगभग सात लाख प्रवासी दक्षिण भारत के विभिन्न शहरों में रहते हैं। उनकी सुविधा के लिए बेंगलुरु, हैदराबाद, कोयम्बटूर और चेन्नई से जोधपुर के लिए विशेष ट्रेनों की आवश्यकता है। उन्होंने कोयम्बटूर-भगत की कोठी स्पेशल (06181/82) को पुनः शुरू कर इसे नियमित करने की मांग भी रखी।
नई रेलवे लाइन और ट्रेनों के विस्तार की अपील
सांसद ने सिरोही जिले को पिण्डवाड़ा या स्वरूपगंज से बागरा तक नई रेलवे लाइन से जोड़ने का सुझाव दिया। इसके अलावा, उन्होंने कई प्रमुख ट्रेनों के विस्तार की भी मांग रखी, जिनमें शामिल हैं—
✔️ बाड़मेर-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस (14805/14806) को सप्ताह में सातों दिन संचालित करना और इसमें साधारण डिब्बे जोड़ना।
✔️ जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस (22977/78) को भीलड़ी तक विस्तारित करना।
✔️ सालासर एक्सप्रेस (22421/22422) और भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस (15623/15624) को गांधीधाम तक बढ़ाना।
✔️ चेन्नई-अहमदाबाद एक्सप्रेस (22919/22920) को हिसार तक और नवजीवन एक्सप्रेस (12655/12656) को जोधपुर तक बढ़ाने की मांग।
रेलवे मंत्रालय से शीघ्र निर्णय की उम्मीद
सांसद चौधरी ने कहा कि ये मांगें क्षेत्र के लाखों लोगों की जरूरत से जुड़ी हैं। उन्होंने रेलवे मंत्रालय से शीघ्र निर्णय लेने की अपील की ताकि जालोर-सिरोही के लोगों को बेहतर रेल सुविधाएं मिल सकें।