आईफा अवॉर्ड्स 2025: सिरोही के दीपक सिंह राजपुरोहित ने बॉलीवुड सितारों संग ग्रीन कारपेट पर मचाया धमाल!
जयपुर। आईफा अवॉर्ड्स 2025 इस बार अपनी 25वीं वर्षगांठ पर जयपुर में ऐतिहासिक अंदाज में आयोजित हुआ। बॉलीवुड सितारों की इस जगमगाती शाम में एक खास चेहरा सुर्खियों में रहा – राजस्थान के सिरोही से आए उभरते कलाकार और बॉलीवुड सुपर फैन दीपक सिंह राजपुरोहित। आईफा अवॉर्ड्स की टीम ने दीपक को विशेष रूप से आमंत्रित किया था, जिससे उन्हें बॉलीवुड सितारों के करीब जाने और ग्रीन कारपेट पर सितारों के साथ यादगार पल बिताने का मौका मिला।
शाहिद कपूर ने कहा- ‘रियल सिनेमा लवर’
बॉलीवुड के चार्मिंग स्टार शाहिद कपूर ने दीपक को पहचानते ही उन्हें ‘रियल सिनेमा लवर’ कहकर सम्मानित किया। शाहिद ने न केवल दीपक के साथ सेल्फी ली, बल्कि एक मजेदार वीडियो भी बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया।
सितारों के बीच दीपक की धूम
बॉलीवुड के कई सितारों ने दीपक के जुनून और फिल्मी दीवानगी को सराहा। कार्तिक आर्यन, विजय वर्मा, जयदीप अहलावत, नुसरत भरूचा और नोरा फतेही ने दीपक के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और वीडियो बनाए। जुबिन नौटियाल और मीका सिंह ने भी उनके साथ मस्तीभरे पल साझा किए।
‘पंचायत’ फेम फैसल मलिक, ‘कोटा फैक्ट्री 3’ के डायरेक्टर प्रतीश मेहता, एक्टर जितेंद्र कुमार (जीतू भैया), अरुणाभ कुमार और गजराज राव ने भी दीपक के साथ सेल्फी ली। वहीं, रणवीर शौरी और राघव जुयाल ने उनके साथ एक फनी वीडियो रील बनाई।
हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री ‘फेमस’ के डायरेक्टर मोसेस, पंजाबी सिंगर मीका सिंह और मशहूर कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस भी दीपक से खासे प्रभावित हुए और उनके साथ तस्वीरें लीं।
बॉलीवुड की अदाकाराओं ने भी की सराहना
कैटरीना कैफ, करीना कपूर खान, कृति सेनन, निम्रत कौर, अनुप्रिया गोयनका और संजना सांघी ने दीपक के साथ सेल्फी ली और उनकी फिल्मी दीवानगी की तारीफ की। ऑस्कर विजेता प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा और डायरेक्टर किरण राव ने भी उनके जुनून की सराहना की।
शाहरुख और माधुरी की परफॉर्मेंस बनी हाईलाइट
आईफा अवॉर्ड्स की सबसे बड़ी हाइलाइट थी शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की परफॉर्मेंस। जब किंग खान स्टेज पर आए, तो पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। दीपक भी इस ऐतिहासिक लम्हे के गवाह बने और इस पल को कैमरे में कैद किया।
राजस्थान से बॉलीवुड तक का सफर
दीपक सिंह राजपुरोहित के लिए यह केवल एक अवॉर्ड शो नहीं था, बल्कि एक सपने के पूरा होने जैसा था। सिरोही से लेकर आईफा अवॉर्ड्स के ग्रीन कारपेट तक का सफर यह साबित करता है कि जुनून और मेहनत के दम पर किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
आईफा अवॉर्ड्स 2025 की यह यादगार शाम दीपक के सफर में एक नया मुकाम जोड़ गई, और शायद यह बॉलीवुड में उनकी नई शुरुआत का संकेत भी हो!