विशेष दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए स्वावलंबन पोर्टल पर करें आवेदन: मंत्री गहलोत

विशेष दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए स्वावलंबन पोर्टल पर करें आवेदन: मंत्री गहलोत

जयपुर,  – राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने सोमवार को विधानसभा में जानकारी दी कि विशेष दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यूडीआईडी) के लिए पात्र दिव्यांगजन भारत सरकार के स्वावलंबन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत पात्रता के अनुसार प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं।

प्रश्नकाल के दौरान विधायक श्री युनूस खान के सवाल पर मंत्री गहलोत ने बताया कि डीडवाना विधानसभा क्षेत्र में 21 फरवरी 2025 तक कुल 3,653 दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। वहीं, 1 फरवरी 2025 तक क्षेत्र में विशेष योग्यजन पेंशनर्स की संख्या 3,506 है।

विशेष योग्यजनों को मिल रहे कई लाभ

मंत्री ने कहा कि पात्र दिव्यांगजन सरकार की कई योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना – हाल ही में पेंशन राशि बढ़ाकर 1,250 रुपए प्रति माह कर दी गई है।
  • मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना – क्षेत्र में अब तक 71 दिव्यांगजन स्कूटी से लाभान्वित हो चुके हैं।
  • मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार ऋण योजना
  • संयुक्त सहायता कृत्रिम अंग/उपकरण योजना

राज्यभर में खोले जाएंगे SSO कार्यालय

मंत्री गहलोत ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी के विशेष प्रयासों से राज्य की 352 पंचायत समितियों में SSO कार्यालय खोलने की योजना बनाई गई है, जिससे आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल सके।

UDID कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन जरूरी

उन्होंने कहा कि पहले यूडीआईडी कार्ड (विशेष दिव्यांगता प्रमाण पत्र) ऑफलाइन बनते थे, लेकिन अब भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वावलंबन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य हो गया है। सरकार ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश का कोई भी पात्र दिव्यांगजन इस सुविधा से वंचित न रहे।

राजस्थान सरकार की मंशा है कि सभी विशेष योग्यजन सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सकें और उनकी जिंदगी को सुगम बनाया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post