जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित


सिरोही, 03 मार्च। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को डीओआईटी सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।


बैठक के दौरान जिला कलेक्टर चैधरी ने जिले से सम्बन्धित 2025-26 की बजट घोषणाओं से सम्बन्धित विभाग वार समीक्षा करते हुए अब तक की गई कार्यवाहियों एवं आगे की जाने वाली अपेक्षित कार्यवाही पर चर्चा की। उन्होंने इस दौरान प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी से उनके विभाग से सम्बन्धित बजट घोषणाओं के लिए जिला स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही एवं मुख्यालय स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में बात की। 

चौधरी ने वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाओं से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों और इनमें शामिल कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि हर कार्य में समयबद्धता, गुणवत्ता और उपयोगिता पर विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। इसके लिए बजट घोषणाओं के कार्यों की सफल क्रियान्विति को गति देने की जरूरत है। इस दौरान अधिकारियों ने बजट घोषणाओं के अंतर्गत विभिन्न कार्यों, भूमि आवंटन की स्थिति और प्रगति की जानकारी दी। जिला कलेक्टर चौधरी ने बजट घोषणा 2025-26 के अनुसार और आवश्यकता के अनुरूप भूमि चिन्हीकरण एवं आवंटन से जुड़ी गतिविधियों को तय समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये।

उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की चर्चा करते हुए जिले में विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभागीय अधिकारी नियमित रूप से पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की मॉनिटरिंग करें एवं निश्चित समय में निस्तारण करें।


    इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ दिनेश राय सापेला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, तहसीलदार जगदीश विश्नोई, पीडब्ल्यूडी एस.ई.आर.सी.बराडा, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक सहीराम बिश्नोई, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक गोविंद  चौधरी, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजेन्द्र पुरोहित सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे।

#सिरोही

Post a Comment

Previous Post Next Post