राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, नवरात्रि में मांस बिक्री पर रोक लगाने की मांग
सिरोही: राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर चैत्र नवरात्रि के दौरान मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि 30 मार्च से शुरू हो रहे शक्ति उपासना पर्व के पावन अवसर पर धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।
सनातन संस्कृति में नवरात्र स्थापना दिवस को ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत माना जाता है, ऐसे में इस पवित्र समय में सात्विकता बनाए रखने के लिए नौ दिनों तक मांस विक्रय पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से राम नवमी का उल्लेख करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर माहौल पूरी तरह धार्मिक और आध्यात्मिक बना रहना चाहिए।
मंत्री देवासी की इस मांग को सनातन धर्मावलंबियों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। जिलेभर में हिंदू संगठनों और श्रद्धालुओं ने इस पहल की सराहना करते हुए सरकार से सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की है।
चैत्र नवरात्रि भारत में एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की उपासना की जाती है। इसे लेकर देशभर में उत्साह का माहौल बना हुआ है, और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए इस प्रकार की मांगों को महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।