श्री रामनवमी महोत्सव: 21 फीट की भव्य प्रतिमा बनेगी आकर्षण, शोभायात्रा की तैयारियां जोरों पर

श्री रामनवमी महोत्सव: 21 फीट की भव्य प्रतिमा बनेगी आकर्षण, शोभायात्रा की तैयारियां जोरों पर

सिरोही। इस वर्ष श्रीरामनवमी महोत्सव भव्य और ऐतिहासिक रूप में मनाने की तैयारी है। मंगलवार रात रामझरोखा में हुई बैठक में विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, मातृ शक्तियों और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जोधपुर प्रांत के धर्म जागरण संयोजक रामचन्द्र रावल ने की।


बैठक में श्रीरामनवमी महोत्सव समिति का गठन किया गया, जिसमें केशरसिंह जैला को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। आयोजन को दिव्य और भव्य रूप देने के लिए नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई।

21 फीट की भगवान श्रीराम की प्रतिमा होगी मुख्य आकर्षण

इस वर्ष महोत्सव का विशेष आकर्षण 21 फीट ऊंची भगवान श्रीराम की प्रतिमा होगी, जो श्रद्धालुओं के लिए आस्था और भक्ति का केन्द्र बनेगी।

6 अप्रैल को विशाल शोभायात्रा

श्रीरामनवमी के अवसर पर 6 अप्रैल को दोपहर 2 बजे रामझरोखा मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह भाटकड़ा, बस स्टैण्ड रोड, सदर बाजार, पैलेस रोड, सारणेश्वर दरवाजा और मोचीवाड़ा होते हुए श्रीराम मंदिर पहुंचेगी। शोभायात्रा का समापन शाम 7 बजे श्रीराम मंदिर में महाआरती के साथ होगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post