एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर 07 मार्च को सिरोही में आयोजित होगा

एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर 07 मार्च को सिरोही में आयोजित होगा

सिरोही, 06 मार्च। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के संरक्षण में जिला रोजगार कार्यालय, सिरोही द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण के बेहतर अवसरों का लाभ प्रदान करने के लिए 07 मार्च (शुक्रवार) को प्रातः 10 बजे से जिला रोजगार कार्यालय परिसर, कलेक्ट्रेट सिरोही में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा।


रोजगार अधिकारी राजू सिंह ने बताया कि इस शिविर में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां यथा एनएनबी पेपर प्रोडेक्ट प्रा.लि. सरूपगंज पिंडवाड़ा, भंसाली पोलीमर्स लि., मॉडर्न इंसुलेटर आबूरोड, प्रिस्टाईन पोलिमर्स प्रा.लि. आबूरोड, एलआईसी ऑफ इंडिया लि.सिरोही, क्लासिक एन्टरप्राईजेज सिरोही, भारत फाइनेंस प्रा.लि.सिरोही, एल एण्ड टी स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट आबूरोड, यश सोल्यूशन अहमदाबाद, टीमलीज प्रा. लि. गुजरात, अदानी ग्रीन भुज, चेकमेट सिक्युरिटी प्रा. लि. अहमदाबाद एवं एसआईएस सिक्योरिटी प्रा.लि. उदयपुर, अपनी 1000 वैकेंसी के लिए जैसे सुपरवाईजर, प्लान लेबर, आईटीआई डिप्लोमा सभी ट्रेड में, स्किल्ड वर्कर, रूम ऑपरेटर, सुरक्षाकर्मी, फील्ड एजुकेटिव, क्रेडिट मैनेजर, कस्टर केयर ऑफिसर एवं एसोसिएट्स आठवीं से स्नातक पास सभी वर्गों के पदों पर सीधी भर्ती/ट्रेनिंग/अप्रेन्टिशशिप के उपलब्ध अवसरों का लाभ प्रदान करेंगी।

स्वरोजगार में सहायता के लिए राज्य सरकार की विभिन्न विभागों की योजनाओं की विस्तृत जानकारी संबंधित विभाग/निगम के उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा मौके पर ही दी जाएगी। इच्छुक बेरोजगार युवक-युवती इस शिविर का लाभ उठाने के लिए अपनी शैक्षणिक एवं व्यावसायिक योग्यता एवं अनुभव के प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा की छाया प्रतियों का सैट शिविर में साथ लेकर आए।  

Post a Comment

Previous Post Next Post