सिरोही जिला केंद्र को रेलवे नेटवर्क से जोड़ना पहली प्राथमिकता–सांसद लुंबाराम चौधरी

सिरोही जिला मुख्यालय को रेलवे नेटवर्क से जोड़ना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता: सांसद लुंबाराम चौधरी


सिरोही, 1 जनवरी।


जालोर–सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि सिरोही जिला मुख्यालय को रेलवे नेटवर्क से जोड़ना उनकी पहली और सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पिंडवाड़ा में कथित जंक्शन निर्माण को लेकर कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं, जबकि न तो पहले और न ही वर्तमान में पिंडवाड़ा या स्वरूपगंज में जंक्शन बनाने का कोई आधिकारिक आदेश है। रेलवे द्वारा कराए गए किसी भी सर्वे में जंक्शन का उल्लेख नहीं किया गया है।


सांसद चौधरी ने बताया कि बागरा–सिरोही–स्वरूपगंज रेलवे लाइन का प्रस्ताव अंतिम नहीं है। ऐसे सभी निर्णय जनप्रतिनिधियों या सरकार के बजाय रेलवे के तकनीकी विशेषज्ञों, इंजीनियरों और रेलवे बोर्ड द्वारा लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि सिरोही जिला केंद्र को रेलवे से जोड़ने के लिए उन्होंने लगातार प्रयास किए हैं। इस क्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (दिनांक 5.12.2024), रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (दिनांक 4.10.2024) तथा आकांक्षी जिला होने के कारण नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी (दिनांक 15.7.2024) को पत्र लिखे गए।


रेल मंत्रालय से प्राप्त प्रत्युत्तर का हवाला देते हुए सांसद ने बताया कि जून 2016 में बागरा–सिरोही–पिंडवाड़ा नई रेल लाइन (करीब 96 किमी) का सर्वे किया गया था, लेकिन अनुमानित यातायात कम होने के कारण परियोजना को आगे नहीं बढ़ाया जा सका। इसी विषय पर उन्होंने मानसून सत्र (24.7.2024) और शीतकालीन सत्र (27.11.2024) में लोकसभा में प्रश्न उठाए। शीतकालीन सत्र में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में रेलवे मंत्रालय ने बागरा–सिरोही–स्वरूपगंज रेल मार्ग के लिए नए सर्वे को स्वीकृति देते हुए लगभग 2.40 करोड़ रुपये की राशि मंजूर किए जाने की जानकारी दी।
सांसद चौधरी ने दोहराया कि वे पहले भी सिरोही को रेलवे से जोड़ने के लिए प्रयासरत थे और आगे भी निरंतर प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जंक्शन का मुद्दा उठाकर आमजन को गुमराह कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। आमजन से अपील करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि बागरा–सिरोही रेलवे मार्ग को पिंडवाड़ा और स्वरूपगंज के बीच जहां तकनीकी रूप से उपयुक्त होगा, वहीं से जोड़ा जाएगा तथा सिरोही जिला मुख्यालय के 5 किलोमीटर के दायरे में रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।


उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक नेता दलगत राजनीति के तहत इस महत्वपूर्ण परियोजना को विफल करने का प्रयास कर रहे हैं और अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, जो भविष्य में कभी सफल नहीं होंगे।
प्रेस वार्ता में विधायक समाराम गरासिया, भाजपा जिला अध्यक्ष रक्षा भंडारी, जिला महामंत्री नरपत सिंह राणावत, गणपत सिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष चिराग रावल, प्रकाश पटेल और राजेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post