सिरोही के प्रसिद्ध ‘अर्बुद श्री’ ज्योतिषीय वार्षिक कैलेंडर–2026 का भव्य विमोचन

सिरोही के प्रसिद्ध ‘अर्बुद श्री’ ज्योतिषीय वार्षिक कैलेंडर–2026 का भव्य विमोचन


सिरोही ज़िले के सुप्रसिद्ध ज्योतिषीय अर्बुद श्री वार्षिक कैलेंडर–2026 का विमोचन जालोर–सिरोही सांसद श्री लुम्बाराम चौधरी द्वारा सिरोही में उनके कर-कमलों से किया गया। इस अवसर पर सांसद चौधरी ने पंचांग का अवलोकन करते हुए इसे आमजन के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि कैलेंडर में दैनिक जीवन से जुड़ी सामान्य ज्योतिषीय एवं धार्मिक जानकारियों का समावेश इसे और भी उपयोगी बनाता है, जिसके लिए उन्होंने पंचांग की भूरी-भूरी प्रशंसा की।


राज ज्योतिषी पं. जनार्दन ओझा, जावाल ने जानकारी दी कि अर्बुद श्री पंचांग वर्ष 2009 से निरंतर प्रकाशित किया जा रहा है तथा इसे प्रतिवर्ष आमजन को निःशुल्क वितरित किया जाता है। यह पंचांग धार्मिक, सांस्कृतिक और ज्योतिषीय दृष्टि से क्षेत्रवासियों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहा है।

कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष चिराग रावल, पं. हेमन्त कुमार ओझा (जावाल), पं. मनीष त्रिवेदी, पं. नरेन्द्र कुमार ओझा, नरेश दवे (सिरोही) सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं ज्योतिष प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं श्रद्धामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post