रक्षाबंधन 2025: भद्रा रहित पर्व, पूरे दिन राखी बांधने का शुभ संयोग
सिरोही।
इस वर्ष रक्षाबंधन का पावन पर्व शनिवार, 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा और खास बात यह है कि इस बार भद्रा का साया नहीं है, जिससे पूरे दिन बहनें भाइयों को राखी बांध सकेंगी।
ज्योतिष एवं वास्तुविद् आचार्य प्रदीप दवे ने जानकारी दी कि श्रावण शुक्ल पूर्णिमा पर मनाया जाने वाला यह पर्व इस बार विशेष संयोग लेकर आया है। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 07:49 से 09:27 तक, फिर दोपहर 12:17 से 01:09 तक अभिजीत मुहूर्त, 02:21 से 05:37 तक लाभ-अमृत वेला और शाम 07:15 से 08:45 तक सौभाग्य वेला तक रहेगा।
उन्होंने बताया कि भद्रा का अभाव होने से रक्षाबंधन पूरे दिन श्रेष्ठ रहेगा और बहनें बिना किसी अशुभ काल की चिंता के अपने भाइयों की कलाई पर प्रेम और रक्षा का धागा बाँध सकेंगी।