जिला स्तरीय जनसुनवाई “अटल जनसेवा शिविर“ का हुआ आयोजन

जिला स्तरीय जनसुनवाई “अटल जनसेवा शिविर“ का हुआ आयोजन


सिरोही, 15 मई। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में माह के तीसरे गुरुवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई “अटल जनसेवा शिविर“ का आयोजन हुआ।
इस दौरान जिला कलेक्टर चौधरी ने सम्पर्क पोर्टल की विभागवार समीक्षा करते हुए 30 दिन, 45, 60, 90 एवं 180 दिन से अधिक समय से लंबित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए साथ ही विभागीय मुख्यालयों से निस्तारित की जाने वाली जिले की परिवेदनाओं पर हुई कार्यवाही की भी समीक्षा की।
उन्होंने सभी अधिकारियों को परिवेदनाओं का संतुष्टि प्रतिशत बढाने की बात कही तथा प्रकरणों के निस्तारण में भी त्वरित एवं नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में परिवादियों को सम्मान पूर्वक बैठक उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनी जाकर वीसी से जुड़े संबंधित अधिकारियों से परिवादियों की समस्याओं का एक निश्चित समयावधि में निस्तारण करते हुए परिवादियों को अवगत कराने के निर्देश दिए। विभिन्न विभागों से संबंधित 49 परिवेदनाएं आमजन द्वारा प्रस्तुत की गई।  
       इस दौरान जनसुनवाई में अति. जिला कलक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वी.सी. के माध्यम से जुडे।

Post a Comment

Previous Post Next Post