ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सिरोही में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन सोमवार को



ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सिरोही में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन सोमवार को
सिरोही, 18 मई।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए सफल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की उपलब्धि के उपलक्ष्य में भारतीय जवानों के साहस और बलिदान को सम्मानित करने हेतु सोमवार, 19 मई को सिरोही में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

जिला संयोजक गणपत सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह तिरंगा यात्रा शाम 4:00 बजे शहीद स्मारक से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई आयुर्वेदिक अस्पताल पर सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में जिलेभर के नागरिक, सामाजिक संगठन, छात्र-छात्राएँ, पूर्व सैनिक और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

राठौड़ ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य है देशवासियों में राष्ट्रीय गौरव, एकता और देशभक्ति की भावना को प्रबल करना। उन्होंने सभी नागरिकों से इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होकर वीर जवानों के प्रति श्रद्धा और समर्थन व्यक्त करने की अपील की।

---



Post a Comment

Previous Post Next Post