मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना : 12 अप्रैल तक करें आवेदन, मिलेगा निःशुल्क कोचिंग का लाभ
सिरोही, 08 अप्रैल।
राज्य सरकार द्वारा मेधावी और जरूरतमंद विद्यार्थियों को उच्चस्तरीय कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 12 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए 30 हजार सीटों पर प्रोफेशनल कोर्स एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग प्रदान की जाएगी। इसके लिए आवेदन एसएसओ पोर्टल पर उपलब्ध एसजेएमएस एसएमएस ऐप के माध्यम से किया जा सकता है।
योजना के तहत UPSC, RPSC, REET, RSSB, SSC, CDS, CUET, रेलवे भर्ती, बैंकिंग, इंजीनियरिंग, मेडिकल, क्लेट जैसी प्रमुख परीक्षाओं की तैयारी प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में करवाई जाएगी।
पात्रता मापदंड:
अभ्यर्थी राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, आर्थिक पिछड़ा वर्ग या विशेष योग्यजन श्रेणी से संबंधित होना चाहिए।
परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
राज्य सरकार के कार्मिक होने पर पे-मैट्रिक्स लेवल 11 तक के कर्मचारी के बच्चों को पात्र माना जाएगा।
योजना का पूर्व में लाभ नहीं लिया हो।
नियमित राजकीय सेवा में कार्यरत अभ्यर्थी योजना के पात्र नहीं होंगे।
उप निदेशक ने बताया कि योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार योजना का लाभ अधिकतम विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए इसे और प्रभावी बनाया गया है।