नवरात्रि के दौरान मांस बिक्री पर रोक लगाने की मांग, राज्यमंत्री देवासी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
सिरोही, 28 मार्च – राजस्थान के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चैत्र नवरात्रि के दौरान प्रदेशभर में मांस की दुकानों को बंद रखने और मांस बिक्री पर नौ दिनों के लिए रोक लगाने की मांग की है।
मंत्री देवासी ने पत्र में उल्लेख किया कि 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो रहे हैं, जो सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए अत्यंत पवित्र पर्व है। इस दौरान हिंदू समाज श्रद्धा और उपवास के साथ माता की उपासना करता है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए पूरे प्रदेश में मांस की बिक्री रोकी जानी चाहिए।
मंत्री ने अपील की कि नवरात्रि के दौरान जीव हत्या न हो और सनातन संस्कृति की पवित्रता बनी रहे। इसके साथ ही उन्होंने आमजन से भी इस दौरान मांसाहार से परहेज करने और धार्मिक परंपराओं का पालन करने की अपील की।
देवासी ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि 6 अप्रैल को भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव (रामनवमी) मनाया जाएगा, जो संपूर्ण सनातन समाज के लिए विशेष आस्था का दिन है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान पूरे राजस्थान में मांस की दुकानों को बंद रखने का निर्णय धार्मिक आस्थाओं के सम्मान का प्रतीक होगा।
मंत्री देवासी की इस मांग को लेकर प्रदेश में अब राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर चर्चा शुरू हो गई है। अब देखना यह होगा कि राज्य सरकार इस पर क्या फैसला लेती है।