त्रिस्तरीय जनसुनवाई “अटल जन सेवा शिविर“ का आयोजन होगा

त्रिस्तरीय जनसुनवाई “अटल जन सेवा शिविर“ का आयोजन होगा


सिरोही, 16 मार्च। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण के संबंध में त्रिस्तरीय जनसुनवाई अटल जन सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा


अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ. दिनेश राय सापेला ने बताया कि मार्च माह के द्वितीय गुरुवार को राजकीय अवकाश होने के कारण 17 मार्च (सोमवार) को उपखंड स्तरीय प्रातः 10 बजे से तथा तृतीय गुरुवार 20 मार्च को जिला स्तर पर (सूचना प्रौद्योगिकी संचार विभाग कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 11 बजे) आमजन की परिवेदनाआंे के निस्तारण के संबंध में “अटल जन सेवा शिविर“ आयोजित किए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post