डेढ़ साल से फरार शराब तस्कर गुड़गांव से गिरफ्तार
सिरोही। जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। शराब तस्करी के मामले में डेढ़ साल से फरार चल रहे कैलाश शर्मा को पुलिस टीम ने गुड़गांव से गिरफ्तार किया है।
क्या है मामला?
दिनांक 15 अक्टूबर 2023 को मावल चौकी पर पुलिस ने एक मिनी ट्रक से पंजाब निर्मित अवैध शराब के 209 कार्टून जब्त किए थे। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन मुख्य आरोपी कैलाश शर्मा फरार हो गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने उसकी तलाश में अलग-अलग टीमों को भेजा, मगर वह पकड़ में नहीं आया। इसके बाद माननीय न्यायालय ने उसे धारा 299 सीआरपीसी के तहत उद्घोषित अपराधी घोषित कर स्थायी वारंट जारी किया।
पुलिस की सूझबूझ से मिली सफलता
थानाधिकारी श्री लक्ष्मणसिंह चंपावत के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को ट्रेस किया, जिससे पता चला कि वह गुड़गांव में छिपा हुआ है। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 20 मार्च 2025 को उसे धर दबोचा और सिरोही लाकर न्यायालय में पेश किया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
नाम: कैलाश शर्मा
पिता का नाम: धर्मपाल
उम्र: 36 वर्ष
निवासी: गांव माईखुर्द, पुलिस थाना जोजू, जिला चरखीदादरी, हरियाणा
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
1. श्री लक्ष्मणसिंह चंपावत, थानाधिकारी, पुलिस थाना आबूरोड रीको
2. श्री प्रमोद कुमार, सहायक उपनिरीक्षक, पुलिस थाना आबूरोड रीको
3. नवीन कुमार, कांस्टेबल (1067), पुलिस थाना आबूरोड रीको
4. श्री प्रकाश, कांस्टेबल (55), पुलिस थाना आबूरोड रीको
पुलिस की इस शानदार कार्रवाई से शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी चेतावनी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार ने टीम की इस सफलता पर प्रशंसा व्यक्त की है और आगे भी ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने का संदेश दिया है।