घुमंतू समाज के हक की गूंज, रानीवाड़ा में होगी महासभा

घुमंतू समाज के हक की गूंज, रानीवाड़ा में होगी महासभा

राष्ट्रीय पशुपालक संघ की अगुवाई में 11 सूत्री मांगों को लेकर महा आंदोलन

रानीवाड़ा। घुमंतू, अर्ध घुमंतू और विमुक्त समाज के अधिकारों की आवाज बुलंद करने के लिए राष्ट्रीय पशुपालक संघ ने एक महासभा का आयोजन किया है। यह सभा कल देवासी समाज छात्रावास में आयोजित होगी, जहां संघ के अध्यक्ष लालजी राईका समाज के हितों को लेकर संबोधित करेंगे।

संघ के उपाध्यक्ष छगन देवासी ने बताया कि महासभा 11 सूत्री मांगों को लेकर की जा रही है, जिसमें इन समाजों के हक, सरकारी योजनाओं में भागीदारी, शिक्षा, रोजगार और पहचान संबंधी मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रदेश स्तर पर जारी महा बहिष्कार आंदोलन के तहत यह कारवां रानीवाड़ा पहुंचेगा।

जालोर जिले से उमड़ेगी भीड़

इस महासभा में जालोर जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों से हजारों की संख्या में देवासी समाज और DNT समुदाय के लोग शामिल होंगे। संघ के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं ताकि समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुटता प्रदर्शित की जा सके।

सभा स्थल सांचौर फाटक के सामने स्थित देवासी समाज छात्रावास को विशेष रूप से तैयार किया गया है, जहां समाज के लोग अपनी समस्याएं और मांगें खुलकर रखेंगे।

संघ की यह प्रमुख मांगें:

1. घुमंतू समाज के लिए स्थायी आवास और सरकारी सुविधाओं की व्यवस्था।


2. पशुपालक समुदाय को विशेष सरकारी योजनाओं में प्राथमिकता।


3. समाज के युवाओं को रोजगार और शिक्षा में आरक्षण।


4. पारंपरिक पेशों को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक सहायता।


5. विमुक्त और अर्ध घुमंतू समाज की अलग से पहचान।



संघ का कहना है कि यदि इन मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। महासभा को लेकर समाज में उत्साह और जागरूकता का माहौल है, और इस कार्यक्रम के ऐतिहासिक होने की पूरी संभावना है।



Post a Comment

Previous Post Next Post