किसान सम्मान निधि घोटाला: अपात्र लाभार्थियों से होगी वसूली, दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश

किसान सम्मान निधि घोटाला: अपात्र लाभार्थियों से होगी वसूली, दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश

जयपुर, 10 मार्च 2025 – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अनुचित लाभ उठाने वाले अपात्र लाभार्थियों पर अब शिकंजा कसने की तैयारी है। सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार ने विधानसभा में स्पष्ट किया कि पाली जिले में अपात्र व्यक्तियों को हस्तांतरित राशि की वसूली की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग) को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।





पाली जिले में बड़ा घोटाला, 13,858 अपात्र लाभार्थी

सहकारिता राज्यमंत्री ने विधानसभा में बताया कि पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र में 13,858 अपात्र लाभार्थियों को 826.66 लाख रुपये की सम्मान निधि दी गई। इनमें से 13,720 व्यक्ति ऐसे पाए गए जो उन गांवों के निवासी ही नहीं थे, जहां से उन्होंने आवेदन किया था। इस घोटाले का खुलासा होते ही पाली जिला कलेक्टर को संपूर्ण जांच के आदेश दिए गए हैं।

एफआईआर दर्ज, दोषियों पर होगी कार्रवाई

राज्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2019 से 2023 के बीच अपात्र व्यक्तियों को किसान सम्मान निधि का लाभ देने के मामले में पाली जिला कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार देसूरी, मारवाड़ जंक्शन और रानी में एफआईआर दर्ज कराई गई है। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

केंद्र सरकार भी सख्त, वसूली के आदेश

राज्यमंत्री ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने अपात्र लाभार्थियों से राशि वापस लेने के निर्देश दिए हैं। शुरुआत में योजना के तहत किसानों के स्वघोषणा पत्र के आधार पर भुगतान किया जाता था, लेकिन बाद में भूमि रिकॉर्ड की जांच अनिवार्य कर दी गई। इसी प्रक्रिया के दौरान यह घोटाला सामने आया।

दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

सरकार ने यह साफ कर दिया है कि अनुचित लाभ लेने वाले अपात्र व्यक्तियों से राशि की वसूली की जाएगी, और जांच के बाद जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही सामने आएगी, उनके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस मामले को लेकर विपक्ष ने भी सरकार को घेरा है और दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की है।

अब देखना यह होगा कि इस बड़े घोटाले में कौन-कौन दोषी पाए जाते हैं और कितनी तेजी से सरकार अपात्र लाभार्थियों से राशि वसूल पाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post