सिरोही में एक दिवसीय कैम्पस प्लेसमेंट शिविर 27 मार्च को

एक दिवसीय कैम्पस प्लेसमेंट शिविर 27 मार्च को

सिरोही, 25 मार्च। जिला रोजगार कार्यालय कम मॉडल करियर सेन्टर, सिरोही द्वारा राजस्थान दिवस के उपलक्ष में बेरोजगार युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण के बेहतर अवसरों का लाभ प्रदान करने के लिए 27 मार्च को प्रातः 10 से अपरान्ह 3 बजे तक एसबीआई आरसेटी केन्द्र लक्ष्मी नगर सिरोही में एक कैम्पस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां उपलब्ध विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती/ट्रेनिंग/अप्रेन्टिशिप के उपलब्ध अवसरों का लाभ प्रदान करेंगी।

जिला रोजगार अधिकारी राजू सिंह चौहान ने बताया कि स्वरोजगार मे सहायता के लिए राज्य सरकार की विभिन्न विभागों की योजनाओं की विस्तृत जानकारी संबंधित विभाग/निगम के उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा मौके पर ही दी जाएगी। इच्छुक बेरोजगार युवक-युवती इस शिविर का लाभ उठाने के लिए अपनी शैक्षणिक एवं व्यावसायिक योग्यता एवं अनुभव के प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा की छाया प्रतियों का सैट शिविर में साथ लेकर आए।

Post a Comment

Previous Post Next Post