11 दिनों में परिवहन कार्यालय को 168.60 लाख का राजस्व, 15 मार्च है कर जमा कराने की अंतिम तिथि
सिरोही, 12 मार्च। जिला परिवहन कार्यालय, सिरोही ने 1 से 11 मार्च 2025 के बीच सघन जांच अभियान चलाकर 168.60 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त किया है। परिवहन विभाग के उड़न दस्तों ने सिरोही-पाली और सिरोही-रेवदर मार्ग पर अभियान चलाते हुए 5180 वाहनों के चालान बनाए और मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई की।
15 मार्च कर भुगतान की अंतिम तिथि
जिला परिवहन अधिकारी रामेश्वर प्रसाद वैष्णव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भार वाहनों का अग्रिम कर 15 मार्च तक जमा करना अनिवार्य है। उन्होंने वाहन स्वामियों से अपील की कि वे समय सीमा के भीतर कर जमा करें, अन्यथा वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
राजकीय अवकाश में भी खुले रहेंगे कार्यालय
वाहन मालिकों की सुविधा के लिए 14 मार्च को धुलंडी अवकाश को छोड़कर अन्य राजकीय अवकाशों के दौरान भी परिवहन कार्यालय खुला रहेगा, जिससे वे समय पर कर जमा कर सकें।