सिरोही जिला कांग्रेस सेवा दल की संगठनात्मक कार्यशाला 10 मार्च को आबूरोड में
आबूरोड। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई जी के आदेशानुसार एवं राजस्थान कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत जी के निर्देशन में सिरोही जिला कांग्रेस सेवा दल की एक दिवसीय संगठनात्मक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। यह कार्यशाला 10 मार्च को दोपहर 12:00 बजे आबूरोड के मानपुर स्थित ज्ञानदीप भवन में आयोजित होगी।
कार्यशाला में राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी गोविंद भाई पटेल, राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी ज्योति खन्ना, जोधपुर जॉन प्रभारी मोहन हटेला, जिला प्रभारी भोमाराम मेघवाल, सह प्रभारी संजय रावल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही सिरोही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद जोशी, रेवदर विधायक मोतीलाल कोली, पूर्व विधायक संयम लोढ़ा, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, विधायक रतन देवासी विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
कार्यशाला की अध्यक्षता सिरोही जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष कमलेश रावल करेंगे। इस दौरान प्रदेश सचिव एवं जालोर प्रभारी आनंद पवार तथा भरत लालवानी की उपस्थिति भी रहेगी। कार्यशाला की शुरुआत सुबह 11:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज वंदन से होगी, जिसे राष्ट्रीय महासचिव नेतृत्व प्रदान करेंगे।
इस संगठनात्मक कार्यशाला में सिरोही जिला कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड, महिला कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारी, सिरोही जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, पूर्व विधायक, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, प्रधान, पूर्व जिला प्रमुख, ब्लॉक अध्यक्ष एवं ब्लॉक पदाधिकारी सहित समस्त कांग्रेस सेवा दल पदाधिकारी अपने पूर्ण गणवेश में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यशाला का उद्देश्य संगठन को और अधिक मजबूत करना एवं सेवा दल की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है। इस संबंध में सिरोही जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष कमलेश रावल ने समस्त पदाधिकारियों से कार्यशाला में उपस्थित रहने की अपील की है।