माउंट आबू के पोलो ग्राउण्ड एवं गोल्फ कोर्स का होगा पुनरुद्धार : राज्यमंत्री ओटाराम देवासी



 माउंट आबू के पोलो ग्राउण्ड एवं गोल्फ कोर्स का होगा पुनरुद्धार : राज्यमंत्री ओटाराम देवासी

राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के प्रयासों से दशकों से बंद पड़े माउण्ट आबू के पोलो ग्राउण्ड का होगा पुनरुद्धार ।

सिरोही 24 फरवरी।

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, आपदा प्रबंधन सहायता व नागरिक सुरक्षा विभाग राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के प्रयासों से दशकों से बंद पड़े माउण्ट आबू के पोलो ग्राउण्ड का पुनरुद्धार होगा। राज्यमंत्री देवासी ने बताया कि पोलोग्राउण्ड का पुनरुद्धार होने से जिले के निवासी यहां पोलो खेल सकेंगे। आजादी से पूर्व यह ग्राउण्ड पोलो ग्राउण्ड था लेकिन वर्षों से यहां यह गतिविधियां बंद पडी हैं, किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया। इसके साथ ही माउंट आबू में गोल्फ कोर्स का भी पुनरुद्धार करवाया जायेगा जिसका फायदा यहां के युवाओं को मिलेगा। 
राज्यमंत्री देवासी ने बताया कि इसके अतिरिक्त आबूरोड में विभिन्न खेलों के कोर्ट्स, हॉल एवं रनिंग ट्रेक्स का निर्माण करवाया जायेगा जिससे यहां के युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा।

भाजपा जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के प्रयास है कि सिरोही जिले व माउंट आबू में उच्चस्तरीय सुविधाएं प्रदान कर सिरोही वासियों के जीवन को समृद्ध व सुखी बनाना है।


प्रवक्ता खत्री ने बताया कि केन्द्र की स्मार्ट सिटी योजना की तर्ज पर माउंट आबू के शहरी क्षेत्रों को आगामी 3 वर्षों में क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटीज के रूप में विकसित किया जाएगा। जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार भी बढ़ेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post