सिरोही में प्रभारी मंत्री ने ली समीक्षा बैठक, बजट घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश

प्रभारी मंत्री ने ली समीक्षा बैठक, बजट घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश

राज्य सरकार की मंशा अनुरूप योजनाओं का होगा समयबद्ध क्रियान्वयन

सिरोही, 23 फरवरी। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य के उद्योग, वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग, कौशल नियोजन, उद्यमिता एवं नीति निर्धारण मंत्री के.के. बिश्नोई ने रविवार को आत्मा सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाओं के त्वरित एवं प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए।

बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि राजस्थान को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। उनकी प्राथमिकता आमजन को अधिकतम लाभ पहुंचाना और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करना है। उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप सभी योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

बजट घोषणाओं की समीक्षा एवं दिशा-निर्देश

बैठक में जिले से संबंधित सभी घोषणाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे मुख्यालय एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को सुनिश्चित करें। उन्होंने विशेष रूप से भूमि आवंटन, आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता एवं अन्य प्रशासनिक अड़चनों को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए।

प्रमुख योजनाओं पर जोर

  • सड़क विकास:
    • अटल प्रगति पथ के तहत 22 गांवों में 70 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण
    • 35 करोड़ की लागत से नॉन-पेचेबल सड़कों का सुधार कार्य
  • स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार:
    • एमएए कोष का गठन
    • ई-हेल्थ रिकॉर्ड प्रणाली की शुरुआत
    • फिट राजस्थान अभियान
    • नवीन आयुष नीति लागू करने की योजना
    • मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में टर्शियरी केयर सुविधाओं का विस्तार

जनप्रतिनिधियों ने की त्वरित क्रियान्वयन की अपील

बैठक में सांसद लुम्बाराम चौधरी ने बजट घोषणाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया, ताकि आमजन तक योजनाओं की जानकारी पहुंचे और वे इनका लाभ उठा सकें। जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने अधिकारियों को बजट घोषणाओं से जुड़ी चुनौतियों के समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों के साथ समन्वय बढ़ाने की सलाह दी।

बैठक में पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य, जल संसाधन, सहकारिता, कृषि, स्वायत्त शासन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, नगरपालिका अध्यक्ष मदन दान चारण सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।



बजट घोषणाओं पर तेजी से होगा अमल

प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट किया कि बजट घोषणाओं का त्वरित और प्रभावी क्रियान्वयन राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं के लाभार्थियों तक शीघ्र पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास करें और किसी भी प्रकार की देरी न हो।

— सिरोही से विशेष संवाददाता

Post a Comment

Previous Post Next Post