19 जनवरी से सिरोही में “विजन राजस्थान 2026” राज्यस्तरीय मेगा प्रदर्शनी
सिरोही, 18 जनवरी।
सिरोही जिले में विकास, नवाचार और निवेश को नई दिशा देने के उद्देश्य से “विजन राजस्थान 2026” राज्यस्तरीय मेगा प्रदर्शनी का आयोजन आगामी 19, 20 एवं 21 जनवरी 2026 को नेहरू पैवेलियन, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (ओल्ड बिल्डिंग), सिरोही में किया जाएगा। इस तीन दिवसीय मेगा प्रदर्शनी का उद्घाटन जालोर–सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी द्वारा किया जाएगा।
सांसद लुम्बाराम चौधरी ने बताया कि “विजन राजस्थान 2026” का मुख्य उद्देश्य सिरोही जिले की विकास क्षमता को एक सशक्त मंच प्रदान करना, जन-जागरूकता को बढ़ावा देना तथा नवाचार, निवेश और रोजगार के नए अवसरों का सृजन करना है। यह प्रदर्शनी राजस्थान के सामाजिक एवं आर्थिक विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
मेगा प्रदर्शनी में रक्षा एवं सुरक्षा उद्योग, विज्ञान एवं अनुसंधान, कृषि व कृषि तकनीक, बैंकिंग व वित्तीय सेवाएँ, कौशल विकास एवं शिक्षा, ग्रामीण विकास व आत्मनिर्भर ग्राम, हैंडीक्राफ्ट, आंतरिक व्यापार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार, पर्यटन व संस्कृति संवर्धन सहित अनेक क्षेत्रों से जुड़े नवाचारों, सरकारी योजनाओं और उपलब्धियों का व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा।
इस आयोजन की विशेषता यह है कि इसमें देशभर से भारत सरकार के 50 से अधिक केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSUs) एवं राज्य प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। प्रमुख आकर्षणों में दूप कम्फर्ट्स लिमिटेड (रक्षा मंत्रालय, कानपुर), इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड (रक्षा मंत्रालय, देहरादून), म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड (पुणे), जैव प्रौद्योगिकी विभाग (दिल्ली), भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (कोलकाता), आयुष मंत्रालय की केंद्रीय परिषद, अमूल (गुजरात), भारतीय मानक ब्यूरो, भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C), गुजरात इन्फॉर्मेटिक्स लिमिटेड, नॉर्थ ईस्टर्न स्पेस एप्लीकेशंस सेंटर (NESAC), नॉर्थ ईस्टर्न डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (असम) सहित अनेक संस्थान शामिल होंगे।
यह प्रदर्शनी विशेष रूप से युवाओं, किसानों, उद्यमियों, महिला स्व-सहायता समूहों एवं निवेशकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। प्रतिभागियों को सरकारी योजनाओं, अत्याधुनिक तकनीकों, कौशल विकास कार्यक्रमों तथा रोजगार व निवेश के अवसरों से सीधे जुड़ने का अवसर मिलेगा।
“विजन राजस्थान 2026” मेगा प्रदर्शनी से सिरोही जिले सहित पूरे राजस्थान में विकास, नवाचार और आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलने की प्रबल संभावना व्यक्त की जा रही है।