नंदगांव में 30 दिसंबर से होगा अखिल भारतीय अधिवक्ता–न्यायाधीश महाधिवेशन, तैयारियां अंतिम चरण में



नंदगांव में 30 दिसंबर से होगा  अखिल भारतीय अधिवक्ता–न्यायाधीश महाधिवेशन, तैयारियां अंतिम चरण में

सिरोही |
राजपुरोहित अधिवक्ता संघ, जिला सिरोही की ओर से समाजहित में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। नंदगांव में 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक अखिल भारतीय अधिवक्ता–न्यायाधीश महाधिवेशन का आयोजन प्रस्तावित है। आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

सिरोही मुख्यालय पर आयोजित बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता हंसराज पुरोहित के सानिध्य में महासम्मेलन से जुड़ी सभी प्रमुख व्यवस्थाओं पर विस्तार से मंथन किया गया। बैठक में आवास, भोजन, पंजीयन, स्वागत एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर निर्णय लिए गए, ताकि सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए समाजबंधुओं को सुंदर, सुनियोजित एवं सुविधाजनक व्यवस्थाएं मिल सकें।

आयोजन मंडल इस समय पूरी तरह एक्टिव मोड में है और समाजबंधुओं से महाधिवेशन के लिए शीघ्र पंजीयन कराने की अपील की गई है, जिससे समय रहते सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकें।

बैठक में नंदगांव के प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह राजपुरोहित, एडवोकेट हीरसिंह मादा, आयोजन मंडल के एडवोकेट अशोक पुरोहित, दिनेश राजपुरोहित, सुमेरसिंह राजपुरोहित, दिलीप राजपुरोहित एवं भूपेन्द्र राजपुरोहित उपस्थित रहे। सभी ने अपने-अपने सुझाव रखे, जिन पर गहन चर्चा करते हुए समाधान तय किए गए।


Post a Comment

Previous Post Next Post