सिरोही में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं में उत्साह

सिरोही में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं में उत्साह

सिरोही, 9 मार्च।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर दूसरी बार निर्वाचित होने के बाद मदन राठौड़ का पहली बार सिरोही आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। अनादरा चौराहा स्थित जनसेवा कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोश और उमंग के साथ उनका अभिनंदन किया।

स्वागत समारोह में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद लुम्बाराम चौधरी, जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, भाजपा जिला अध्यक्ष रक्षा भंडारी सहित कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ को साफा और माला पहनाकर तथा सिरोही की प्रसिद्ध तलवार भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा, "सिरोही से मेरा गहरा जुड़ाव रहा है। प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले मैं यहां का प्रभारी था और सिरोही के कार्यकर्ताओं से हमेशा आत्मीयता मिली है। कार्यकर्ताओं के इस स्नेह और समर्थन के लिए मैं सदैव आभारी रहूंगा।"

स्वागत समारोह में प्रधान हँसमुख मेघवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र सिंह चौहान, जिला महामंत्री दीपाराम पुरोहित, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ के सम्मान समारोह से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश और ऊर्जा का संचार हुआ। पूरे कार्यक्रम के दौरान "भारत माता की जय" और "भाजपा जिंदाबाद" के नारे गूंजते रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post