बासंतिक चैत्रीय नवरात्रि 30 मार्च 2025 से प्रारंभ
सिरोही – शक्ति की उपासना का महापर्व बासंतिक चैत्रीय नवरात्रि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा रविवार, संवत 2082 (30 मार्च 2025) से प्रारंभ होकर चैत्र शुक्ल नवमी, रविवार (06 अप्रैल 2025) को संपन्न होंगे। होमाष्टमी का पर्व चैत्र शुक्ल अष्टमी, शनिवार (05 अप्रैल 2025) को मनाया जाएगा।
घट स्थापना का शुभ मुहूर्त
ज्योतिष एवं वास्तुविद् आचार्य प्रदीप दवे के अनुसार घट स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं:
लाभ-अमृत वेला – प्रातः 09:39 से 12:42
अभिजित मुहूर्त – मध्यान्ह 12:18 से 01:07
शुभ वेला – मध्यान्ह 02:14 से 03:46
गोधूलि वेला – सायंकाल (विशेष शुभ)
---
नवरात्रि में पूजा एवं अनुष्ठान के प्रमुख नियम
1️⃣ नवरात्रि के नौ दिन स्नानादि के बाद पवित्र आसन पर बैठकर चण्डी पाठ करना चाहिए।
2️⃣ माताजी को स्नान एवं श्रृंगार करने का अधिकार सिर्फ महिलाओं को है।
3️⃣ माताजी को चुनरी नहीं ओढ़ानी चाहिए क्योंकि इससे भाई-बहन का संबंध माना जाता है।
4️⃣ समृद्धि के लिए घी का दीपक, रोग नाश के लिए तेल का दीपक जलाएं। घी का दीपक दाहिने एवं तेल का दीपक बाएं स्थापित करें।
5️⃣ खंडित फल व श्रीफल (नारियल) अर्पित न करें। संपूर्ण श्रीफल चढ़ाने से अकाल मृत्यु का नाश होता है।
6️⃣ पूजा व उपवास में दूध का प्रयोग वर्जित है क्योंकि दूध का शगुन लेना निषेध है।
7️⃣ जिस प्रकार कामाख्या देवी मंदिर मासिक धर्म की अवधि में बंद रहता है, उसी प्रकार माताजी के मासिक धर्म की तिथियों में मंदिर बंद रखना चाहिए।
8️⃣ नौ कन्या एवं दो बच्चों को भोजन कराना नवरात्रि का पूर्ण फल देता है।
9️⃣ पूजा के दौरान साफा न पहनें। यदि पहना हो तो उतारकर माताजी के चरणों में रख देना चाहिए।
🔟 खंडित मूर्तियों का ही विसर्जन करें। सजीव प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं किया जाता।
1️⃣1️⃣ प्याज व लहसुन माताजी के भोग-प्रसाद में निषिद्ध हैं।
1️⃣2️⃣ भैरुजी, क्षेत्रपालजी व खेतलाजी – ये तीनों एक ही स्वरूप माने जाते हैं।
1️⃣3️⃣ अखंड दीपक का संकल्प न लें क्योंकि यदि दीपक बुझ जाए तो दोष लगता है और प्रायश्चित करना पड़ता है।
1️⃣4️⃣ माताजी को 56 भोग चढ़ते हैं, अतः प्रसाद बदलते रहना चाहिए।
---
वर्ष में चार नवरात्रि मनाए जाते हैं:
1️⃣ चैत्र नवरात्रि – (वसंत ऋतु)
2️⃣ आषाढ़ी गुप्त नवरात्रि – (गुप्त साधना के लिए)
3️⃣ आश्विन शारदीय नवरात्रि – (सबसे प्रमुख नवरात्रि)
4️⃣ माघ गुप्त नवरात्रि – (तंत्र साधना के लिए)
--
आचार्य प्रदीप कुमार दवे
ज्योतिष एवं वास्तुविद्
📍 सिरोही (राजस्थान)
📞 Mo. 96806-58570 | 94142-91287 | 63526-35135
---
🔹 इस नवरात्रि, माँ शक्ति की साधना से अपने जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता प्राप्त करें। 🔹